Abhinay Sharma Age, wife, net worth अभिनय शर्मा का जन्म व शिक्षा

अभिनय शर्मा का जन्म व शिक्षा

19 नवंबर 1990 को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के एक छोटे से गांव में अभिनय शर्मा का जन्म हुआ। शर्मा ने गाँव के एक देहाती स्कूल में पढ़ाई की | उन्होंने एक ऐसे स्कूल में कक्षा पांच तक शिक्षा प्राप्त की जहां पर स्कूल की बाउंड्री नहीं थी, वो बचपन से ही गणित में आगे रहे हैं उन्हें गणित जल्दी समझ आ जाती थी उन्होंने कक्षा दसवीं में गणित के पेपर में 100 नंबर प्राप्त किये |

अभिनय सर – Self Motivation

गणित में सो नंबर में से 100 नंबर आ जाना एक बहुत बड़ा खुद के लिए मोटिवेशन है जो हमें प्रेरणा देता है कि आगे बढ़ते चलो और उन्होंने भी ऐसा ही किया वह आएंगे बढ़ते गए और बड़ी मेहनत के साथ उन्होंने पढ़ाई की जिसका परिणाम आपको पता ही है कि आज वह भारत के लाखों बच्चों को पढ़ा रहे उन्होंने अपने पिता का, परिवार का नाम, रोशन किया और अपने सपनों को साकार किया |

अगर आप भी यह सब पाना चाहते हैं तो इसके लिए कठिन परिश्रम एवं धैर्य की आवश्यकता है हम सभी स्टूडेंट आज इनसे इनकी जीवन से और इनके कार्यों से प्रेरणा ले सकते हैं कि हमें अपने जीवन में क्या करना है और कैसे करना है अगर आप एसएससी की तैयारी कर रहे हैं तो आप तो इनको जानते ही होंगे ऐसा कोई भी बच्चा नहीं होगा जो एसएससी की तैयारी करें और अविनाश सर का नाम ना जानता हूं एक ऐसे गुरु हैं जो मैं सको खेलते खेलते समझा देते हैं इनका पढ़ाने का तजुर्बा बहुत सालों का है और इनके द्वारा बच्चों का बहुत ज्यादा सिलेक्शन होता है

वह पढ़ाई के लिए 3 किलोमीटर चलकर मुखर्जी नगर में कोचिंग करते थे, 2012 में उन्होंने प्रीलिम्स UPSC क्लियर किया उसके बाद मुखर्जी नगर में रहे और उन्होंने कोचिंग पढ़ाना शुरू किया ताकि वह बच्चों को अच्छी शिक्षा दे सके

उनका मकसद सरकारी जॉब करना नहीं था क्योंकि सरकारी जॉब से उनके सपने पूरे नहीं हो सकते अतः उन्होंने निश्चय किया कि कोचिंग SSC के लिए पढ़ाऊंगा

 

Abhinay sir का नाम, जन्म दिन, पिता का नाम, शिक्षा, धर्म, जाति
नाम अभिनय शर्मा 
अन्य नाम Abhinay Maths, Abhinay Sharma Maths
जन्म दिन 19 November 1990
पिता का नाम ओमप्रकाश शर्मा 
भाई का नाम अभिषेक शर्मा 
काम Motivator and Teacher
भाषा English, Hindi
YouTube ChannelAbhinay Maths
विवाहित/अविवाहित अविवाहित 
जन्म स्थान बुलंदशहर, उत्तरप्रदेश 
HometownBulandshahr
Current AddressNew Delhi
शिक्षा Graduation
राष्ट्रीयताभारतीय 
जातिशर्मा
धर्म हिन्दू

कठिन समय – 

2014 में अभिनय सर ने एक बुक पब्लिश की जिसमें उन्हें सफलता नहीं मिली और कोई भी बुक की कॉपी सेल नहीं हुई ऐसा टाइमपास 2016 में उन्होंने ब्रेक लिया और मुंबई में 5 महीने जॉब की उसके बाद उन्होंने जॉब छोड़ दी और बे फ्लाइट से दिल्ली आ गए अभिनय शर्मा बुलंदशहर से हैं उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था की वह गांव से जुड़े इंसान हैं, उनका गांव बहुत पिछड़ा हुआ है वहां पर पढ़ाई लिखाई के लिए कोई Craze नहीं था मुश्किल से कोई बच्चा हो जिसे उस समय सरकारी जॉब मिली हो |

अभिनय सर का सपना

अभिनय शर्मा का एक सपना था की उन्हें अपने गांव के लिए कुछ करना है शो ही उन्होंने 2012 में TCS में जॉब नहीं की वह अपने पिता को इंस्पिरेशन मानते हैं और आज लाखों छात्र Abhinay सर को मोटिवेशन गुरु मानते हैं

उनके पिता चाहते थे अभिनय यूपीएससी क्लियर करें और जॉब करें, लेकिन  किस्मत में कुछ और लिखा था अतः वह सफल नहीं हो पाए 

अभी नए सर कहते हैं कि इंग्लिश जीवन में ज्यादा महत्व नहीं रखती, मैथ सब कुछ सिखा देती है मैथ दिमाग को खोलती है और आई क्यू लेवल को बढ़ाती है,  उन्होंने कहा कि हिंदी भाषा दिल से दिल जोड़ने वाली है अगर आप हिंदुस्तानी हैं तो आपको हिंदी भाषा से प्रेम होना चाहिए

एक समय था जब सब लोग कहते थे की कोई भी बुक अभिनय सर की नहीं खरीदेगा लेकिन आज एक समय है की लाखों स्टूडेंट उनकी ही बुक से पढ़ कर सिलेक्शन पाते हैं आज के समय में एसएससी एग्जाम की तैयारी कर आते हैं और बहुत स्टूडेंट अपने सपने को और जॉब को पा लेते हैं

Abhinay Sharma best Line

“Waqt Badalta Hai Phir Badlega, Phir Sara Jahan Apna Hoga,”

Car CollectionBMW, Mercedes Benz
Idol PersonalitySwami Vivekanand
Favorite PlaceKashmir
Favorite SportsCricket
HobbyTravelling, Driving
उम्र 33
वजन 70 किलो
Targeted ExamsSSC CGL, CHSL, MTS and Banking

Social Media Contact

Facebookhttps://www.facebook.com/mathswithabhinay/
Youtubehttps://www.youtube.com/c/ABHINAYMATHS
Instagram 

 

 

OTHER PORSON-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *