English With Rani Maam Biography, Age, Salary, Net Worth Husband Name

English With Rani Maam Biography (रानी मेम कोन है ? )

हम लोगों ने काफी सारी कहानियां सुनी होंगी जहां एक लड़की शादी के बाद अपने सपनों को पूरा नहीं कर पाती है लेकिन आज मैं (English With Rani Maam Biography ) यहां एक ऐसी लड़की की कहानी सुनाने जा रही हूं जिसने शादी के बाद सिर्फ अपने सपनों को ही पूरा नहीं किया बल्कि उससे भी कई चीजें ऊपर की हासिल की अभी आप यह सोच रहे होंगे कि आखिर सब चीज अच्छा ही था तो परेशानी कहां पर आई ऐसा क्या हुआ कि

Rani Maam overview (English With Rani Maam Biography)

मैं (Rani Maam)  इंग्लिश  टीचर हु, मैं पिछले 13 साल से इंग्लिश पढ़ा रही हूं उन सारे बच्चों को जो वैरीयस कॉम्पिटेटिव एग्जाम्स की तैयारी कर रहे हैं हमें प्राऊड है कि आज मेरे स्टूडेंट्स डिफरेंट गवर्नमेंट एग्जाम में है | लेकिन तब से अब तक का सफर इतना भी आसान नहीं था रास्ते में बहुत सारी मुसीबतें आई दिक्कतें आई लेकिन मैंने (रानी मेम) उस से लड़कर अपने patients और पर्सीवियरिंग से उसको कैसे ओवरकम किया आज मैं यहां पर यही शेयर करने वाली हु

Rani Maam’s childhood (रानी मेम का बचपन)

अगर हम टाइम लाइन के शुरू में जाये तो  मेरा जन्म जमशेदपुर में हुआ जो कि झारखंड में और इसको स्टील सिटी के नाम से भी जाना जाता है और मेरी परवरिश मिडल क्लास फैमिली में हुई जहां पेरेंट्स ने हमेशा इस पर जोर डाला कि एजुकेशन इज द मोस्ट पावरफुल | एजुकेशन के इंर्पोटेंस को ही समझाया बार-बार और इसी वजह से मेरी स्कूल जमशेदपुर के एक बहुत अच्छे स्कूल से हुई थी चीज स्मूद चल रही थी और शुरू से ही मुझे पढ़ाने का पढ़ने का सिखाने का और सीखने का बहुत शौक था और इंग्लिश मेरा फेवरेट सब्जेक्ट हुआ करता था जब बच्चो से पूछो क्या बनना है तो  बोलते थे कि मुझे डॉक्टर बनना है या इंजीनियर बनना है लेकिन मेरा सपना था एक टीचर बनने का

रानी मेम की शादी (Rani Ma’am wedding)

ग्रेजुएशन के थर्ड ईयर में मेरी शादी हो जाती है और बाकि सारे लड़कियों की तरह मुझे भी डर था कहीं शादी के बाद में अपनी पढ़ाई को जारी रख पाऊँगी या नही ?

रानी मेम का परिवार (Rani maam Family)

मेरे हस्बैंड भी बहुत सपोर्टिव थे और उन लोगों के सपोर्ट के वजह से मैंने सारा अपना पढ़ाई पूरा किया इनफैक्ट अपने सारा मैंने मेजर स्टडी शादी के बाद ही की ओके मैंने अपना बीएड किया मैंने अपना पीजी किया फिर मैंने डिसाइड किया जैसा मैंने प्लानिंग किया सब चीज वैसे ही चल रहा था ओके मैंने डिसाइड किया कि यह चलो मैं स्कूल जॉइंट कर लेती थी इंग्लिश मेरी अच्छी थी मैंने स्कूल ज्वाइन कर लिया ऐसा इंग्लिश टीचर इंग्लिश शुरू से ही प्यार रहा है फिर मैंने स्कूल जॉइन कर लिया इन थे 2 साल पढ़ाने के बाद फिर मुझे जॉब छोड़ना पड़ा क्योंकि मेरी बेटी को मेरी जरूरत थी लेकिन चीजें इतनी भी इजी नहीं थी फिर भी मैंने मैनेज किया  तो उसके बाद मैंने सोचा कि चलो मैं फिर से स्कूल ज्वाइन कर लेती लेकिन मैंने कुछ और ही प्लान किया था और भगवान का प्लान कुछ और ही था |

रानी मैम का संघर्ष (Rani Maam’s struggle)

मैंने फिर घर से ही कोचिंग स्टार्ट की और धीरे धीरे बच्चो के अच्छे फीडबैक आये और अब बच्चे कॉलेज के भी आने लगे धीरे धीरे मेरी पॉपुलैरिटी बढ़ी और लोकल कोचिंग से भी कॉल आने लगे

मैंने पढ़ाना शुरू किया पॉपुलैरिटी बढ़ती गई लाइफ में मैं आगे बढ़ने लगी लेकिन इसी बीच एक मैंने बहुत बड़ा लो सफर किया मेरे फादर इन लॉ की डेथ हो जाती है

मेरे लाइफ का एक सेकेंड इनिंग शुरू होता है दिल्ली मेरी कर्मभूमि बन गई अब मुझे लगा कि काफी लेट हो चुका है अब मुझे अपने करियर को एक शेप देना है ठीक है मैं धीरे-धीरे ग्रो कर रही थी बट मुझे भी और उच्चतम जाना है आज मेरे हस्बैंड ने मुझे बहुत सपोर्ट किया अब दिल्ली में है  मैंने बड़े-बड़े कोचिंग इंस्टीट्यूट में पढ़ाया बड़े इंस्टीट्यूट में पढ़ाया  नॉनस्टॉप 8 से 9 घंटे मैंने क्लासेस लिए मेट्रो से ट्रैवलिंग होती थी मैं थक जाती थी लेकिन वह थकावट मुझे फील नहीं होती थी स्टूडेंट्स का जो फीडबैक था वह मुझे काफी एनर्जी देता था जिन्हें मेरी इंग्लिश जो है वह कोऑपरेटिव वाले स्टूडेंट्स के लिए है बट आज के दौर में ग्लोबलाइजेशन के दौर में कम्युनिकेशन स्किल्स का बहुत ज्यादा इंपोर्टेंट है

अब कुछ अपना स्टार्ट किया जाए अब यहां से मेरा असली स्ट्रगल शुरू होता है मैं तो बहुत पॉइंट है कि मेरी मुखर्जी नगर में बच्चों के बीच में बहुत अच्छी फीडबैक है तो मैं अपना कोचिंग इंस्टीट्यूट करूंगी ना तो मुझे भी 500- 700 बच्चे एक बैच  में मिल जाएंगे मैंने अपना डेमो रखा पहला दिन और वह मेरे लाइफ का ना सबसे डिमोटिवेटिंग दिन था उस दिन 70 बच्चे ही आये | लेकिन थोड़ा निराश तो मैं होगी बट

जहां पर स्टूडेंट्स रहते हैं देखकर एनर्जी लेवल आ गई मैंने उस अधिकतर बच्चों को 700 समझकर पढ़ाया और अपना बेस्ट दिया अपना बेस्ट दिया यह सोचकर यह मेरे स्टूडेंट्स ने दी स्टूडेंट्स लेते आएंगे क्योंकि जब हार्ड वर्क करते हो ना तो कहीं ना कहीं थोड़ा सा देर-सवेर आपको सक्सेस तो मिलेगा ही मैंने अपना प्रमोशनल एक्टिविटीज शुरू किया बैनर्स वगैरह लगवाती थी |

Rani maam start Youtube Channel “English with Rani maam”

इसी बीच मेरे मुझे सजेस्ट किया कि मैं  YouTube चैनल आज के दौर में ऑनलाइन जबरदस्त होता है और अप YouTube चैनल शुरू करिए और बच्चों के बीच अपनी रीच बढ़ाइए मैंने मोबाइल उठाया तब मेरे पास एक ओप्पो का मोबाइल हुआ करता था जो आज तक बच्चों को पता नहीं चल पाया है कि पहला 12 साल आपका जो भी वीडियोस गया है उस मोबाइल के थ्रू होता था  है बच्चे को लगता था कि कैमरा वगैरह सेट अप है मैं सूट करती ऑफलाइन क्लास के बीच में जब

भी मुझे टाइम मिलता था तो मैं वीडियो शूट कर देती थी 5 दिन का वीडियो बना देती थी और मेरे स्टूडेंट्स 11:00 मेरे वीडियो का वेट करते रहते थे और कभी-कभी ऐसा भी होता था लाइट चली जाती थी लेकिन फिर भी मेरे अंदर पता नहीं वह कहां से था चाहे वह हो सकता है वह स्टूडेंट्स का एप्रिसिएशन था स्टूडेंट्स के मेरे ऊपर वह भरोसा था कि लाइट जाता था पसीना पोछकर वीडियोस बनाती थी

पहले में छोटे से white बोर्ड पर पढ़ाती थी फिर मैंने स्मार्ट बोर्ड की तरफ आ गई हूं और इस YouTube चैनल से मुझे बहुत एप्रिसिएशन मिला और उसके बाद एक बार मेरा YouTube चैनल शुरू हुआ तो फिर मैंने पीछे मुड़कर नहीं देखा मुझे बड़े-बड़े कोचिंग इंस्टीट्यूट से ऑनलाइन एजुकेशन के कॉल आने शुरू हो गए वह मेरे बहुत सारा इंस्टीट्यूट से ज्वाइन किया भी लेकिन YouTube जो था मेरा वह मेरे लाइफ का चेंजिंग पॉइंट था

ऑनलाइन एंट्री 2018 में ही ले ली थी इसीलिए मुझे ऑनलाइन वर्ल्ड में बहुत जल्दी एक्सेप्टेंस मिल गया बस यह कहना होता है कि मैं अब अब से ऑनलाइन पढ़ते तो हमें लगता ही नहीं है कि हम ऑनलाइन पढ़ रहे हैं ऐसा लगता है कि आप सामने खड़े होकर ही पढ़ा रहे हो और एक चीज और ऑनलाइन में पर्चेस करने के लिए आपको अपने कंटेंट पर

(English with Rani Ma’am) Contact By Social Media Link

Youtube Channel (English with Rani Ma’am)Open
Telegram Channel (English with Rani Ma’am)Open
Instagram (English with Rani Ma’am)Open
App LinkOpen
Social Media Link

What is the real name of Rani Mam? (रानी मैम का असली नाम क्या है ?)

Rani Singh

Rani mam daughter age

Updated Soon

Rani Mam education qualification

Updated Soon

Rani Mam husband name

Updated Soon

Ssc cgl rani mam age wikipedia

Updated Soon

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *